मुज़फ्फरनगर (वसीम अहमद)। जनपद के चरथावल थाना क्षेत्र के कसौली गांव में मामूली कहासुनी होने पर कलयुगी बेटे ने अपने पिता के सिर में लौहे की रॉड मारकर उतारा मौत के घाट सीओ सदर कुलदीप कुमार ने मौके पर पहुँचकर पूरी घटना की जानकारी ली। जल्द ही आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम गठित कर आरोपी को गिरफ्तार कर लियाा जाएगा। दरअसल मामला मुज़फ्फरनगर जनपद के चरथावल थाना क्षेत्र के कसौली गांव का है जहाँ कलयुगी बेटे ने पिता के साथ मामूली कहासुनी होने पर पिता के सिर में लौहे की रॉड मारकर मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल आरोपी मौके से फरार हो गया सीओ सदर कुलदीप कुमार और थाना प्रभारी सूबे सिंह ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुँच कर घटना की जानकारी ली सीओ सदर ने जानकारी देते हुए बताया की पिता और पुत्र में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी थी जिसके बाद पुत्र ने आवेश में आकर वहीं पर पड़ी लौहे की रॉड से पिता के सिर में कई वार किये जिससे पिता की मौके पर ही मौत हो गयी। आरोपी मौके से फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा शव को पीएम के लिये भिजवा दिया गया है।
कलयुगी बेटे ने पिता के सिर में लौहे की रॉड मारकर उतारा मौत के घाट