मुज़फ्फरनगर (वसीम अहमद)। जनपद के मुज़फ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव 2012 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। आईपीएस अधिकारी अभिषेक यादव ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का पद सम्भालते ही पहली प्रेसवार्ता में स्पष्ट किया था कि जनपद में गुंडई ओर संगठित अपराध बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगा। भारतीय पुलिस सेवा ज्वाइन करने पूर्व आयकर विभाग में आयकर निरीक्षक के रूप में लगभग चार माह तक अपनी सेवाएं दी थी। आईपीएस अफसर अभिषेक यादव का स्पष्ट मानना है कि अगर आराम से बैठकर नौकरी करनी होती तो और तमाम विभाग हैं। पुलिस में हूं और अपराधियों से लड़ने की जिम्मेदारी मिली है। अगर हम इन्हें नहीं रोकेंगे तो कौन रोकने आएगा। आईपीएस में चयन होने के बाद उन्होंने आयकर निरीक्षक के पद से इस्तीफा दे दिया था। एसएसपी अभिषेक यादव अब मुज़फ्फरनगर की जनता के लिए नजीर बन चुके है।मुज़फ्फरगर में लगातार शानदार पारी खेलने वाले अभिषेक यादव ने मुज़फ्फरनगर में अपनी एक अलग भूमिका बनाई है।