हरिद्वार। हरिद्वार जिले में इन दिनों फर्जी पत्रकारों से ग्रामीण परेशान है। धड़ल्ले से 4, 4 सवारियां बैठा कर लोग अपने आप को मीडिया कर्मी बताकर रॉब दे रहे है। टीम बना कर क्लिनिक पर पंहुचे फ़र्ज़ी पत्रकारों को ग्रामीणों ने घेरा । बिना RNI व बिना किसी संस्थान के नियुक्त के ही घूम रहे है जंगह जंगह। कई बार प्रेस क्लब बहादराबाद सिडकुल करा चुका प्रशासन के संज्ञान में लेकिन नही है हुई अभी तक कोई कार्येवाही ।
फर्जी पत्रकारों से ग्रामीण परेशान