प्रदर्शन कर फुके ट्रांसफार्मर को बदलवाने की मांग

खतौली (प्रबन्ध संपादक वसीम अहमद)। जनपद मुजफ्फरनगर के थाना रतनपुरी इलाके के गांव सथेड़ी में पिछले दो दिन से गाँव का ट्रांसफार्मर फुंका पड़ा है। जिसे लेकर गांव के सचिन आर्य एडवोकेट के नेतृत्व में ग्राम सथेड़ी निवासी डॉ विनय कुमार, चितरंजन सिंह , साजन कुमार , अतुल राजपूत, रोहताश शर्मा , अनुज राजपूत, चौथा शर्मा, सूर्य प्रताप सिंह, विक्रांत कुमार आदि लोगों ने ट्रांसफार्मर बदलवाने को लेकर खतौली के बिजलीघर पर पद्रर्शन किया।अवगत कराया गया कि गॉव वालो को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। गांव में भरी गर्मी में बिजली की किल्लत से गांववासी जूझ रहे है। ग्रामीणों को मौके पर अधिकारी मौजूद नही मिले तो वे ओर क्रोधित हो गए आखिरकार बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों ने ग्रामीणों से फोन पर बातचीत की जहाँ बिजली विभाग अधिकारियों ने जल्द ही ट्रांसफार्मर बदलने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया तब जाकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। ग्रामीणों का आरोप था कि बिजली विभाग के हॉटलाइन नम्बर पर भी शिकायत दर्ज कराने के बाद भी समस्या का समाधान नही हुआ । जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीण खतौली में स्थित बिजली घर पर जाकर बिजली सुचारू कराने की मांग करने लगे।दो दिनों से बिजली न आने का दंश झेल रहे ग्रामीणों का गुस्सा शनिवार को फूट पड़ा और गांव के लोगों ने बिजली बिभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर ट्रांसफार्मर को बदलवाने की मांग की।